India vs Australia : Steve Smith Feels Australia will Miss David Warner in Adelaide| Oneindia Sports

2020-12-11 122

India's nemesis Steve Smith feels that the Australian team's batting depth would be hugely tested in absence of injured opener David Warner in the first Test in Adelaide, starting December 17. The hosts will likely have a new look opening combination in Joe Burns and Marcus Harris following injuries to Warner (groin) and in-form young gun Will Pucovski (concussion). "Our depth is obviously going to be tested with Davey (Warner) out and few potentially new players coming in. It will test us out no doubt against a good Indian outfit," Smith said here in a virtual news conference.

डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे और इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हडकंप जरुर मचा हुआ है. क्योंकि डेविड वॉर्नर फॉर्म में चल रहे थे. साथ ही अपने घर में डेविड वॉर्नर काफी खतरनाक साबित होते थे. डेविड वॉर्नर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. और उनकी मौजूदगी का मतलब ये है कि ऑस्ट्रेलिया अपने पूरे दम के साथ खेल रहा है. आसान शब्दों में कहा जाए तो वॉर्नर कंगारू टीम का सेनापति है. जो दीवार बनके दुश्मनों से सामना करता है. क्योंकि ओपनिंग तो इन्हें ही करनी होती है. इसके बाद ही स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज पुरानी गेंद से रन बनाते हैं. डेविड वॉर्नर को चोट लगी है. वो पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं और उनकी जगह किसी अन्य बल्लेबाज को मौका मिलेगा. और वो कोई भी हो सकता है. मुकाबले से पहले स्टीव स्मिथ ने आगामी टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. और बताया है कि किस कदर टीम उन्हें मिस करने वाली है.

#SteveSmith #TeamIndia #INDvsAUS